पुलवामा हमले को लेकर देश भर में गुस्सा, जयपुर में बाजार बन्द

 



रिपोर्ट- अजय शर्मा , जयपुर 


पुलवामा हमले को लेकर पूरे  देश में आक्रोश है। लोग जगह -जगह एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से आतंकियों और उनके आकाओं को साफ शब्दों में बता दिया गया है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी। सरकार ने अपनी ओर  से सेना को खुली छूट भी दे दी है कि  वो समय और परिस्थिति के मुताबिक आतकियों पर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। इसके साथ ही भारत सरकार ने कूटनीतिक तरीकों  से भी पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया है, ताकि वो आतंकियों पर अपनी ओर से कार्रवाई करे।  लेकिन इन सबके बावजूद लोगों का गुस्सा काम होने का नाम नहीं ले रहा. लोग आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।  इसके लिए जगह-जगह धरना प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है।  बाजार बंद किये जा रहे हैं। 


इसी क्रम में आज जयपुर में  लोगों ने जगह -जगह धरना प्राधाराशं आयोजित किये , आगरा रोड स्थित बाजार को बंद करवाया गया।  लोगों की मांग थी , कि  सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।